MP News: शिवपुरी की गालिया बनी सैलाब, आए मगरमच्छ

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से सड़के सैलाब बन गई है। वहीं जिले में रिकॉर्ड बारिश के बाद हर तरफ जलभराव हो गया है। सांख्य सागर झील के साथ जाधव सागर और भुजरिया ताल भी उफान पर हैं, वहीं सभी प्रमुख नाले भी उफान पर आ गए। ऐसे मेें यहां से पानी सड़कों पर आने से तालाबों से निकलकर मगरमच्छ भी बाहर आ गए हैं। जहां एक ओर लोग इन मगरमच्छोें को देखकर डर रहे हैं वही कुछ लोग साहस दिखाकर इन्हें पकड़कर सेल्फी तक ले रहे हैं। वहीं वन विभाग का कहना है आम तौर पर लगभग हर हफ्ते कहीं न कही मगरमच्छ आने की सूचना मिलती है, जिसके बाद टीम उन्हें पकड़कर वापस तालाब में छोड़ती है। बारिश के बाद ऐसे मामले बढ़े हैं।

बता दें कि, पिछले दिनों भुजरिया ताल और जाधव सागर से मगरमच्छ निकलकर मीट मार्केट और पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में पहुंच गए। पुरानी शिवपुरी में करीब 15 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने ही इसे पकड़ लिया। लोगों ने मगरमच्छ का मुंह रस्सी से बांध दिया और फिर इसे लेकर गलियों में घूमते हुए नजर आए। आराम से युवाओं ने मगरमच्छ को कंधे पर उठाकर उसके साथ सेल्फी ली और अपना वीडियो भी बनाया।

वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। साथ ही मगरमच्छ पकड़ने की सूचना पर फिजिकल थाना पुलिस पहुंची और उन्होंने मगरमच्छ को एक कमरे में बंद कर दिया और सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। इसके अलावा शहर में विभिन्ना स्थानों पर मगरमच्छ घूमते हुए दिखाई दिए। पुरानी शिवपुरी में भी करीब 10 फीट लंबा मगर सड़क पर भरे हुए पानी में लोगों ने देखा।