MP NEWS: प्रदेश में एक बार फिर गूंजेगी शहनाइयां, CM शिवराज ने किया एलान

Share on:

भोपाल: प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच 2 बड़े जिलों इंदौर-भोपाल के कलेक्टर ने इस माह में होने वाली शादियों पर रोक लगाने की बात कही थी जिसके बाद कल ही प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने इन आदेशों को पलट दिया है।

कलेक्टरो के इस निर्णय पर CM शिवराज ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में शादियों पर पाबंदी नहीं रहेगी, हां लेकिन शादियों में सीमित संख्या रहेगी। दरअसल प्रदेश के इन दो बड़े शहरों में कोरोना से हालात काफी गंभीर है जिसके कारण दोनों जिले के कलेक्टर ने शादी के आयोजन पर पाबंदी के आदेश दिए थे।

CM शिवराज ने शादी को रोकने के आदेश को पलट दिया है, लेकिन अभी लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है, और राज्य सर्कार ने कोरोना की रोकथाम के लिए जो आदेश जारी किया है उसमें सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक सांस्कृतिक आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगाई है। लेकिन अब शादियों को किया जा सकेगा, लेकिन इनमे सिमित लोग ही सम्मिलित हो सकेंगे। केवल घर के लोग ही शादी के आयोजन में सम्मिलित हो सकेंगे।