MP News: शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, 2.81 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगा टीका

Akanksha
Published on:

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अभी भी देश मुक्त नहीं हुआ है, लेकिन इस जंग में देश के पास दो-दो कारागार वैक्सीन है जिसका डोज़ सभी को लगने लगा है। जिसके चलते देश में वेक्सिनेशन का प्रथम चरण के बाद अब दूसरे चरण की भी शुरुआत हो गई है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया।

इस चरम में प्रदेश के 2.81 लाख और भोपाल के 26 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा। फ्रंट लाइन वर्कर्स में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अधिकारी/कर्मचरी को रखा गया है। भोपाल में फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 26 हजार है। इसमें 16 हजार पुलिस कर्मी, 5 हजार नगर निगम, 3 हजार से ज्यादा रेवेन्यु और दो हजार से ज्यादा पंचायत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल है।

वही मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत में भोपाल संभागायुक्त कवींद्र कियावत और कलेक्टर अविनाश लावनिया समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी वैक्सीन लगवाएंगे। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण मध्य प्रदेश में पूरा हो चुका है। इसमें 24 हजार 228 हेल्थ वर्कर्स को ही टीका लगाया गया। जबकि कोविन एप पर 36 हजार 529 हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन कराया गया था।