MP News: 14 घंटे बाद बुझी सतपुड़ा भवन की आग, राज्य शासन को भेजने के लिए FSL ने जुटाए सैंपल, देखें लिस्ट

Shivani Rathore
Published on:

सतपुडा भवन में 12 जून 2023 को लगी आग के सम्बंध में गठित जाँच समिति द्वारा आज 12:30 बजे आग से प्रभावित सतपुडा भवन के पश्चिम विंग की तीसरी से छठी मंज़िल का तीसरी बार दौरा किया गया। कुल 14 सैम्पल फ़ोरेंसिक जाँच के लिए एकत्र किए गए जो राज्य स्तरीय फोरेंसिक साइयन्स लैब्रॉटॉरी, सागर को जाँच के लिए भेजे गए। जाँच उपरांत एकत्रित सैम्पल्ज़ को सील बंद कर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए। जाँच समिति द्वारा कल 7 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबध किए गए थे।

आज और कल PWD के E&M विंग के वरिष्ठ engineer और fire सेफ़्टी इन्स्पेक्टर सहित अन्य लगभग 20 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबध किए जाएँगे। जाँच समिति द्वारा सतपुडा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेस्मेंट करने और सतपुडा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को प्रारम्भ करने के सम्बंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु अवगत कराया गया है। जांच समिति जांच प्रतिवेदन तैयार कर 2 दिन में राज्य शासन को सौपेंगी।