MP News: 29 हजार पेड़ों को बचाने के लिए आज विरोध प्रदर्शन, समाजसेवी और पर्यावरणविद बांधेगे रक्षासूत्र

Share on:

MP News: भोपाल में शिवाजी नगर और तुलसी नगर में सरकारी मकानों को तोड़कर 2378 करोड़ रुपए की पुनर्विकास योजना है। यहां मंत्रियों के लिए बड़े-बड़े बंगले बनाए जाएंगे, लेकिन 29 हजार से ज्यादा पेड़ों की बलि भी दी जाएगी। लोग इसके विरोध में सामने आ रहे हैं. बुधवार को स्टॉप नंबर 5 पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

‘मंत्रियो के आवास बनाने के लिए काटे जा रहे है पेड़’

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पार्षद योगेन्द्र सिंह गुड्डु चौहान की मौजूदगी में लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे पीएनबी बैंक के रविशंकर शुक्ल मार्केट में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जिसमें शिवाजी नगर और तुलसीनगर के निवासी भी शामिल होंगे। पार्षद गुड्डु चौहान ने कहा, यह क्षेत्र वार्ड 31 और 46 के अंतर्गत आता है। मंत्रियों के बंगले बनाने के लिए सरकारी आवास तोड़े जाएंगे, लेकिन निर्माण के नाम पर 29 हजार से ज्यादा पेड़ भी काटे जाएंगे। इसलिए वे विरोध कर रहे हैं। समाजसेवी और पर्यावरणविद पेड़ो को रक्षासूत्र भी बांधेंगे। 

क्या हैं मामला?

अब स्मार्ट सिटी के विरोध में आने वाली तुलसीनगर और शिवाजी नगर की जमीन पर सरकारी आवासों को तोड़कर मंत्रियों और विधायकों के लिए बंगले और फ्लैट बनाने का प्रस्ताव है। यहां कुल 2,267 सरकारी बंगले और मकानों को तोड़ने की योजना है। इसके बाद 30 बंगले, मंत्रियों के लिए 16 फ्लैट और 230 एमएलए फ्लैट समेत 3480 सरकारी अधिकारियों के बंगले और आवास बनाए जाएंगे।

2,378 करोड़ रुपये की यह परियोजना कुल 297 एकड़ भूमि पर बनाई गई है, इस प्रकार डेवलपर को निर्माण लागत के बदले 63 एकड़ भूमि दी जाएगी। वह इस भूमि खंड पर आवासीय और व्यावसायिक विकास कर सकता है। नगर विकास एवं आवास विभाग भी इस पर काम कर रहा है. लोग इस योजना के खिलाफ हैं।