नव दुर्गोत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व को दृष्टिगत रखते हुये त्योहारों को शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 06-10-21 केा शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से निकाला गया।
फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी तथा थाना प्रभारी माढोताल , पनागर, कोतवाली, लार्डगंज, मदमहल, ओमती , बेलबाग, सिविल लाईन, रांझी, घमापुर, खमरिया, हनुमानताल, गोहलपुर, विजय नगर, संजीवनी नगर, गोरखपुर, कैंट, गोराबाजार, टूआईसी अधारताल, थाने के 1-2-8 बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे ।
फ्लैग मार्च कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर बडी ओमती चौक, भरतीपुर, छोटी ओमती चौक, लकड़गंज, फूटाताल, खटीक मोहल्ला, सराफा चौक, कोतवाली थाने के सामने से मिलौनीगंज, घोड़ा नक्कास, अनवरगंज, दुर्गा चौक, बडी खेरमाई होते हुये भानतलैया पैदल मार्च करते हुये पहुंचा, भानतलैया से शासकीय वाहनों में बैठकर सिंधी केैप, मदार टेकरी, रजा चैाक, रद्दी चौकी, अधारताल तिराहा, गोहलपुर थाने के सामने से दमोहनाका, बल्देवबाग, रानीताल चौक, गोलबाजार हेाते हुये मालवीय चौक, मालवीय चौक से छोटी लाईन फाटक, गोरखपुर बाजार होते हुये गणेश चौक सदर फ्लेैग मार्च पहुंचा, गणेश चौक पर सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने उतरकर सदर की गलियों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
आज आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें इस उद्देश्य से ब्रिफिंग के पश्चात नवदुर्गा पर्व एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लियें शहर के संवेदनशील क्षत्रों मे एक फ्लैग मार्च निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने कहा कि संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। आसामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।
फ्लैॅग मार्च में उपरोक्त अधिकारियों सहित जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल के 250 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।