MP News : भोपाल में होने वाला पीएम मोदी का रोड शो खराब मौसम के कारण रद्द..

Share on:

PM Modi Road Show In Bhopal : मध्यप्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि भोपाल में ख़राब मौसम के चलते देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का रोड शो को भोपाल में रद्द कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि भाजपा की ओर से की गई है। पुष्टि करते होते भाजपा ने बताया कि खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का रोड शो रद्द किया गया है। हालांकि पीएम मोदी राज्य में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर राज्य को दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल से प्रदेश को कई सौगात देंगे। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिसमें एक वंदे भारत ट्रेन भोपाल से जबलपुर और एक भोपाल से इंदौर के बीच चलेगी।

भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए रूट जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का राजभवन से लाल परेड ग्राउंड तक 350 मीटर का रोड शो होगा। पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बना रहे हैं। आज शाम से ही भोपाल में भाजपा के दिग्गजों का तांता लगने लगेगा। बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में आयुष्मान कार्ड का वितरण करने के साथ ही फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों से ही चर्चा करेंगे।

इतना ही नहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के प्रमुख लोगों से संवाद करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मध्य प्रदेश में 1 करोड से अधिक आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शहडोल जिले में इन कार्ड का वितरण करेंगे। वही पूरे मध्यप्रदेश में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे प्रधानमंत्री मोदी सड़कों से लेकर रोजगार, उद्योग, शिक्षा ,स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों को सौगात दे सकते हैं।