भोपाल: प्रदेश की राजधानी से एक हवाई दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है, जिसमे आज शाम को इंजन में आई ख़राबी के कारण एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। यह हादसा भोपाल गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के खेत में हुआ है, इस हादसे के दौरान प्लेन में तीन लोग सवार थे, एक कैप्टन और 2 ट्रेनी पायलट जोकि घायल हुए है हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है और उन्हें स्थानीय हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
बता दें कि हादसे का शिकार हुए इस विमान को ट्रेनिंग के लिए भोपाल से गुना जा रहा था जिसके इंजन में कुछ खराबी आने से यह बंद हो गया और खेत में जा गिरा जिसके बाद तत्काल प्लेन क्रैश होने की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू के लिए भेजा गया। इस पालन के कैप्टन अश्विनी शर्मा थे।