MP News: शहडोल में रेत का अवैध उत्खनन रोकने में पटवारी ने गवाई जान, ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

Suruchi
Published on:

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, शहर के देवलोन थाना क्षेत्र के सोन नदी में हो रहे रेत का अवैध खनन को रोकने में पटवारी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें रेत माफिया के एक इशारे पर ट्रैक्टर से कुचलकर पटवारी की बेरहमी से हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि ये घटना शनिवार को आधी रात की है।

देवलोन थाना पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल तहसीलदार के आदेश पर अपने 3 अन्य पटवारी साथियों के साथ सरकारी वाहन से पेट्रोलिंग करते रेत के अवैध खनन को रोकने गए थे। एमपी के शहडोल के गोपालपुर गांव में खनन माफियाओं ने पटवारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मार डाला है। पुलिस के अनुसार रात में लगभग 12 बजे पटवारी अपने साथियों के साथ गोपालपुर के सोन नदी घाट पर पहुंचे थे। उस घाट पर रेत का अवैध खनन चल रहा था।

बताया जा रहा है की कई ट्रैक्टर रेत के अवैध परिवहन में लगे हुए थे। उनमें से एक ट्रैक्टर को पटवारी प्रसन्न सिंह ने रोक लिया था, तभी माफिया गैंग के एक इशारे पर ड्राइवर ने अचानक पटवारी के ऊपर से ट्रैक्टर चढ़ा दिया और वहां से भाग गया। वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि खनन माफिया पटवारी को कुचलने के बाद मौका देख कर भाग गया। इसके अलावा अन्य अवैध खननकारी भी वहां से फरार हो गए थे।