MP News : अब वैक्सीन नहीं लगवाने पर दर्ज होगी FIR, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Ayushi
Updated on:

MP News : कोरोना (Corona) का कहर कम होते-होते एक बार फिर से बढ़ने लगा है। ऐसे में जिन भी लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज़ (Second Dose) नहीं लगवाया है उन सभी को सरकार बार बार वैक्सीन लगवाने के लिए कह रही है लेकिन उसके बावजूद भी अब तक लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। ऐसे में जिला सिंगरौली में कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इस जिले में अगर कोई वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाता है तो अब उसके ऊपर सामान्य कार्रवाई के साथ-साथ FIR भी होगी। इसको लेकर कलेक्टर ने आदेश भी दिए है।

बता दे, जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने इसके लिए सख्त आदेश पारित किया है। उन्होंने आदेश में कहा है कि 15 दिसंबर तक दोनों ही डोज नहीं लगवाए गए तो इसके बाद सार्वजनिक कार्यक्रम, होटल, निजी संस्थानों या कंपनियों में नौकरी करने वालों पर आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा। कलेक्टर के आदेश में ये भी कहा गया है कि दोनों डोज नहीं लगाने पर परियोजनाओं, होटलों, निजी कंपनियों जैसे अन्य संस्थानों में काम करने की अनुमति नहीं होगी।

ये भी पढ़ें – Diwali In Indore : पाकिस्तान की हार पर इंदौर में दिवाली जैसा माहौल, देर रात तक हुई आतिशबाजी

साथ ही 15 दिसंबर के बाद ही इससे उन्हें छूट मिलेगी। जिन्हें मेडिकल एडवाइस के जरिए इससे राहत देने के लिए कहा गया होगा। जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर के आदेश से पहले खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भी इसी तरह का आदेश दिया था। उसमे कहा गया था कि राशन उसी परिवार को दिया जाएगा, जिसके सदस्यों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हों।