MP News : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एमपी में जल्द ही लोक शांति अंग विधेयक किया जाएगा लागू इसको लेकर अगली केबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। क्योंकि अब जो भी शांति भंग करेगा उसकी खैर नहीं होगी।
उन्होंने कहा है कि एमपी सरकार जल्द ही शांति भंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए कानून लेकर आ रही है। इस कानून के तहत अब जो भी असामाजिक तत्व सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचते हैं उन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राशि वसूलने पर भी सख्ती होगी। उन्होंने कहा कि इस कानून में कई शक्तियां दी जाएगी। अपराधिक व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे वो दोबारा वो ऐसा न करें।