MP News : आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसके विरोध में विपक्ष दलों की पार्टियां नौटंकी करती हुई नजर आ रही है। सत्र क शुरुआत में बेलेश्वर महादेव इंदौर, खरगोन नदी बस हादसा और उड़ीसा रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा आदिवासियों के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामे के आसार है। वहीं आज 8 पत्रों को पटल पर रखा जाएगा, जिसमें 4 ध्यानाकर्षण की सूचना होगी।
वहीं दूसरी ओऱ सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले चर्चाओं का विषय बनी कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने कहा- बहने हर तरफ़ परेशान हो रही हैं। लाडली बहनों के 1 हजार सिर्फ टमाटर और सब्जी खरीदने में जा रहे हैं मैं सरकार की योजना का विरोध करती हूं। टमाटर और सब्ज़ियों के बढ़ते हुए दामों से जनता परेशान है। ऐसी योजनाओं का कोई फ़ायदा नहीं है।
कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा के मामले में पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान सामने आया है। सारंग ने कहा कि विपक्ष विधानसभा में नौटंकी कर रहा है। सदन की एक गरिमा है, यहां जनता के मुद्दे उठाए जाते हैं। जनता के मुद्दे उठाएं हम जवाब देंगे नौटंकी न करें।
उधर इस मामले में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ठीक है मौसमी चीज़ है विपक्ष के पास कोई मुद्दा है नहीं है। विपक्ष कभी विकास की बात नहीं करेगा। विकास उन्होंने कभी किया ही नहीं है। विकास से कांग्रेस का कोई नाता नहीं है। सिर्फ़ एमपी में ये थोड़ी ना सब महंगा है। राजस्थान में आपकी सरकार है, राजस्थान में क्या कुछ महंगा नहीं बिक रहा है वहां क्या फ़्री में मिल रहा है। ये सब मौसमी सब्ज़ियां है, टमाटर का उत्पादन बारिश से प्रभावित होता है, यह मौसमी महंगाई है और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।