MP News : MLA को आया इतना गुस्सा, पटवारी से बोले-उल्टा लटका दूंगा

Deepak Meena
Published on:

MP News : पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजेश वर्मा ने एक कार्यक्रम में पटवारी और तहसीलदार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों ने जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, रानीगंज पुरवा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक राजेश वर्मा भी शामिल हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को अपनी परेशानियां बताईं। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी और तहसीलदार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं।

ग्रामीणों की शिकायत सुनकर विधायक राजेश वर्मा भड़क गए। उन्होंने मंच से ही पटवारी और तहसीलदार को फटकार लगाते हुए कहा कि वह चेंबर में ना बैठे, दो दिन में चेंबर छुड़वा दूंगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा समस्याएं आई हैं, इसलिए इनका निदान तत्काल किया जाना चाहिए।

जिस दौरान विधायक यह सब कह रहे थे, तभी एक ग्रामीण किसान ने पटवारी पर किसान से पैसे लेने की बात विधायक को बताई। जिस पर विधायक को और गुस्सा आ गया। उन्होंने खुले मंच से अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधायक ने कहा कि अगर कोई भी इस तरह की लापरवाही करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पटवारी की काम के बदले रुपए मांगने की शिकायत की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पटवारी को उल्टा लटका देंगे।