MP News: शादी में दी जाने वाली मदद की राशि में हेराफेरी

Share on:

MP News भोपाल: सरकार द्वारा शादियों में दी जाने वाली मदद की राशि में घोटाला होने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि कई फर्जी शादियां कर दी गई और करीब तीस करोड़ की हेराफेरी हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब प्रशासन कार्रवाई करने की बात कर रहा है।

बता दें कि प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा कन्यादान योजना के तहत मदद राशि दी जाती है लेकिन कतिपयों ने इसका बेजा फायदा उठाकर न केवल नकली शादियां बताकर रूपए हड़प लिए वहीं नकली दस्तावेज भी बनाकर अधिकारियों को गुमराह किया गया। मामला सामने आने पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और अब वे मामले की तह तक जाने की बात कर रहे है।

दलालों के साथ कियोस्क वाले भी

बताया गया है कि नकली शादियां कर योजना के पैसे हड़पने के मामले में न केवल दलाल सक्रिय थे वहीं निजी बैंक के कियोस्क वाले ही नहीं बल्कि हितग्राही भी मिले हुए थे। जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि दलालों ने सचिव व सरपंचों के नाम की सील बनवा रखी थी और आपस में मिले हुए लोग उन लड़कियों के दस्तावेज लेकर आते थे जिनका विवाह कई दिन पहले हो चुके है।

फेरी लगाने वाले तक शामिल

जानकारी यह भी मिली है कि फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले ही नहीं बल्कि टेलर और एनजीओ वाले कतिपय लोग भी दलाल बनकर नकली शादियां करा रहे थे। इनका काम हितग्राहियों की तलाश करने के साथ ही दस्तावेज लाने का था। कतिपय कंप्यूटर ऑपरेटर भी बैंकों में खाता खुलवाने के अलावा दस्तावेजों के आधार पर पोर्टल में आवेदन कराने काम किया करते थे।

इस तरह का भी कारनामा

हितग्राही और दलाल दोनों पहले आपस में मिलते थे और फिर अपात्र लोगों के दस्तावेज लगाकर पैसे निकालकर अपनी जेब भरने का काम किया करते थे। चुंकि बैंक में सीधा पैसा हितग्राही के खाते में आता था इसलिए हितग्राही अपने खाते में से पहले ही जो राशि निर्धारित होती थी वह निकालकर दलाल को दे देता था। बताया तो यह भी जाता है कि इस बंदबाट में सीईओ स्तर तक के अधिकारी भी मिले हुए थे।