MP News : हरदा पटाखा फैक्ट्री में बलास्ट के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भोपाल के आनंद विहार स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई है, जिसमें लगभग 20 से 25 गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की जानकारी मिल रही है.
गोदाम में लगी आग इतनी भयावह फैली कि उसकी लपटे कई दूर तक दिखाई दे रही है. वहीं आग के बाद आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का मौहाल बन गया है. हर कोई अपने जान बचाने की कोशिश में गोदाम से बाहर निकलता हुआ नजर आया. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया हैं.
गोदाम में 20 से 25 गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा भोपाल में हुआ है. जहां आनंद विहार में टेंट हाउस के गोदाम में रखी 20 से 25 गैस टंकिया एक-एक करके तेजी से ब्लास्ट होना शुरू हो गई, जिसमें लाखों का नुकसान होने की सूचना मिल रही है.
गोदाम में होती थी अवैध गैस रिफिलिंग
बताया जा रहा है कि गोदाम में अवैध गैस रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से किया जाता था. वहीं आग लगने के बाद सहमें हुए आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने गोदाम मालिक पर आरोप लगाते हुए बताया कि, यहां अवैध गैस रिफिलिंग का काम होता था, जिसके चलते आज ये भीषण आग हादसा हुआ.
ब्लास्ट से 50 फीट तक उड़े टीन शेड
गैस सिलेंडर में ब्लास्ट इतनी तेजी से हुआ कि उस दौरान करीब 50 फीट तक टीन शेड उड़ते हुए नजर आये. इस ब्लास्ट ने कुछ दिनों पहले एमपी के हरदा जिले में हुए ब्लास्ट की याद दिला दी, जिसमें 13 लोगों की जान चले गई थी. हालांकि इस हादसे में अभी घायल लोगों की जानकारी नहीं मिली है.