MP News: मध्य प्रदेश के कमर्शियल कर विभाग ने GST राजस्व संग्रहण का नया रिकॉर्ड बनाया लिया है। बता दें वाणिज्यिक कर विभाग ने दिसंबर महीने में में करीब 3304 करोड़ रुपए GST राजस्व प्राप्त किया गया है। बताया जा रहा है ये राशि जुलाई 2017 में GST लागू होने के बाद किसी भी महीने में प्राप्त सबसे अधिक राजस्व है।
बता दें इस उपलब्धि की जानकारी एमपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने X हैंडल पर पोस्ट कर दी है। जगदीश देवड़ा ने लिखा है कि वाणिज्यिक कर विभाग की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश के कर्मठ करदाता, कर सलाहकार, चार्टर्ड एकाउंटेंटस और विभागीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
बता दें सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी इस पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है कि GST राजस्व के रिकॉर्ड संग्रहण की उपलब्धि पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और वाणिज्यिक कर विभाग की पूरी टीम को हार्दिक बधाई। साथ ही हमारे प्रदेश के करदाताओं को भी उनके निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद।
सीएम ने लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अर्थ-व्यवस्था के अपने ऊंचे लक्ष्यों की प्राप्ति में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।