MP News: विधानसभा का बजट सत्र आज से, साइकल से पहुंचेंगे कांग्रेस विधायक

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार (आज) शुरू हो रहा है। वहीं बजट सत्र के लिए एक तरफ जहां पूरी तैयारी हो गई है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भी सरकार को घेरे में लेने की पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दामों के विरोध में कांग्रेस विधायक साइकिल से विधानसभा जाएंगे। आपको बता दे कि, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा शिवाजी नगर से रवाना होंगे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ सुबह विधानसभा स्थित अपने कक्ष में विधायकों से चर्चा करेंगे।

आपको बता दे कि, बीते कल रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा में हुई। बैठक में प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया शामिल हुए। विपक्ष की ओर से पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह शामिल होने पहुंचे, और बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी बैठक में शामिल हुए। हालांकि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ बैठक में शामिल नहीं हुए।