MP News: कमलनाथ के करीबी सैयद जफर समेत 64 अन्‍य नेता भी BJP में हुए शामिल

Shivani Rathore
Updated on:

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके मिलते ही जा रहे है. इस बीच एमपी से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि इस सिलसिले के बीच आज कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है.

बताया जा रहा है कि बीजेपी की सदस्यता लेते समय प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव, भजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. जानकारी के लिए आपको बता दे कि बीजेपी में शामिल होने वाले सैयद जाफर मप्र कांग्रेस के महासचिव के साथ मीडिया पैनलिस्‍ट भी रह चुके है. वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि सैयद जफर के साथ-साथ दमोह एवं पन्ना सहित कई क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

सैयद जफर समेत 64 नेता की बीजेपी में एंट्री

लोकसभा चुनाव से पहले बड़े नेताओं का बीजेपी में आने का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में आज कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस नेता सैयद जफर समेत 64 अन्य नेताओं की बीजेपी में एंट्री हो चुकी है. नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी को छोड़ बीजेपी का दमन थाम चुके है.