MP News: इंदौर-दुबई फ्लाइट की टिकट जबरदस्त महंगी हो गई है। बताया जा रहा है कि बिजनेस क्लास की टिकट डेढ़ लाख के पार निकल गई। वहीं इकॉनोमी क्लास की टिकट पैसेंजर्स ने 50 हजार से ज्यादा रुपए में खरीदी। 1 सितंरब से शुरू हुई इस फ्लाइट को लोगों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस वजह से फ्लाइट की टिक्ट लगातार महंगी होती जा रही है। जानकारी के अनुसार, आज विस्तारा एयरलाइंस की बिजनेस क्लास की वन-वे टिकट की कीमत 1.39 लाख से 1.68 लाख रुपये के बीच थी।
वही इंडिगो एयरलाइंस की इकॉनोमी क्लास की वन-वे टिकट 52 हजार रुपये से ऊपर बिकी। बता दे, एयर इंडिया की फ्लाइट महीने में कुछ ही दिन चलती है। ये फ्लाइट 25 सितंबर को जाएगी। एयर इंडिया फ्लाइट की मंगलवार को कीमत से 5 गुना ज्यादा महंगी बिकी है। एयर इंडिया में मंगलवार को बिजनेस क्लास की वन-वे टिकट 60 हजार रुपए से ज्यादा में बिकी है। दरअसल, पहले ये टिकट 45 हजार रुपये थी। इकॉनोमी क्लास की 9 हजार में मिलने वाली टिकट 43 हजार रुपए से ज्यादा में बिक रही है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर से दुबई जाने वाली फ्लाइट्स करीब-करीब फुल थीं। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पर लोड बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगस्त में इस एयरपोर्ट पर 1.45 लाख पैसेंजर्स आए। जुलाई में ये आंकड़ा 86 हजार के आसपास था। वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, सितंबर में ये आंकड़ा 1.45 लाख से आगे निकल सकता है। पिछले महीने इंदौर एयरपोर्ट पर 18014 बार फ्लाइट आईं-गईं।