MP News : फिल्मों की शूटिंग के लिए एमपी में तैयार हुई गाइडलाइन, इस दिन होगी जारी

Share on:

MP News : मध्यप्रदेश में अब फिल्मों की शूटिंग के लिए सरकार द्वारा कुछ गाइडलाइन बनाई गई है। जिसकी जानकारी आज खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर गृह विभाग ने गाइडलाइन तैयार कर ली है। इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में अब कलेक्टर से अनुमति लेने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह कोरोना को लेकर अलर्ट पर है। वह पूरी कोशिश में है कि तीसरी लहर को नहीं आने दें। जानकारी के मुताबिक, एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस आए हैं। वहीं 13 लोग ठीक हुए है। अभी कोरोना के कुल एक्टिव केस 140 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।

Must Read : कलेक्टर का एसडीएम एडीएम को निर्देश, कहा- शैक्षणिक संस्थानों पर अचानक बोले धावा

आपको बता दे, गृहमंत्री ने कहा है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग देश में फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है और जेएनयू में देश‌ विरोधी नारे इसी क्रोनोलाजी के तहत लगे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई पर मुफ्त में पढ़ाई कराने वाला जेएनयू अब देश विरोधी वामपंथी विचारधारा का अड्डा बन गया है। अब इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।