MP News: हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, घायलों को हमीदिया अस्पताल और एम्स रैफर किया

Meghraj
Published on:

हरदा में भीषण आग की वजह से प्रदेश में हाहाकार मच गया है। प्रदेश के कई बड़े शहरों से फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को हरदा पहुँचाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से कई लोगों की मौत और 50 से ज्यादा घायल होने की खबर है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है कि हरदा से भोपाल जाने वाले रस्ते पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग की वजह से सभी घायलों को इस ग्रीन कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा। सीएमएचओ हरदा डॉ. एचपी सिंह ने जानकारी दी कि फैक्टरी में विस्फोट में घायल हुए 7 लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया है। इसके साथ ही इंदौर के एमवाय अस्पताल की बर्न यूनिट में घायलों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं शुरू की जा चुकी है।

सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, ACS श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। #NDRF, #SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है।