MP News : ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित, सभी कार्यक्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रदर्शन

Share on:

नागदा (Nagda): ग्रेसिम (Grasim) इंडस्ट्रीज ने वित्तीय वर्ष 22 की दूसरी दूसरी तिमाही के लिए शानदार परिणाम घोषित किए हैं। इस दौरान समेकित राजस्व 26 प्रतिशत बढ़कर 22. 564 करोड़ रूपये पर पहुंचा। ईबीआईटीडीए 19 प्रतिशत बढ़कर 4282 करोड़ रूपये रहा तथा पीएटी 41 प्रतिशत बढ़कर 1359 करोड़ रूपये पर पहुंचा। ये सभी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में है।

ये भी पढ़े – Mumbai : लांसर कंटेनर के दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित

वित्तीय वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के लिए स्टैंडअलोन या स्वचालित राजस्व छलांग लगाते हुए 67 प्रतिशत बढ़कर 4933 करोड़ रूपये ईबीआईटीडीए 144 प्रतिशत बढ़कर 1504 करोड़ रूपये तथा पीएटी 180 प्रतिशत बढ़कर 979 करोड़ रूपये हो गया। सभी में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में महत्वपूर्ण उछाल आया। वित्तीय वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में मांग में बढोत्तरी हुई और यह इसके बाद सभी व्यवसायों में जारी रही। सशक्त मांग के आधार पर सभी महत्वपूर्ण व्यवसायों में वसूली और मात्रा दोनों में सुधार आया जिससे लागत वृद्धि संतुलित हो गई।