राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से सुबह-सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। जहां मेंढक को निकालने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। मामले की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। यहां पूरा मामला नरसिंहगढ़ जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माना का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवा दलित समाज के थे। जो कुएं में मेंढक पकड़ने उतरे थे, लेकिन दम घुटने से तीनों की एक के बाद एक मौत हो गई।
इस मामले की जानकारी सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही खबर गांव में फैली तो पूरे गांव में मातम छा गया। यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम माना का बताया जा रहा है। तीनों दलित समाज के युवक मेंढक पकड़ने कुएं में उतरे थे। इस दौरान वहां तीनों बेहोश होकर पानी में गिर गए।
कुएं में मेंढक को निकालने के लिए उतरे तीनों युवाओं की कुएं में ही पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद कुरावर पुलिस सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शव बाहर निकाले। घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है। सूचना मिलते ही गांव के सरपंच अरविंद कलमोदिया ने पुलिस को सूचित किया। नरसिंहगढ़ पुलिस और प्रशासन की टीम इस मामले में जांच कर रही है।