MP News: पूर्व सिरमौर MLA उर्मलिया ने थामा ‘आप’ का दामन; टिकट कटने के बाद बदली पार्टी

Deepak Meena
Published on:

MP News: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में अभी से राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। आए दिन राजनीतिक पार्टियां वोटरों को साधने में लगी हुई है। बता दें कि, इस बार मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है।

क्योंकि इस बार आम आदमी पार्टी ने भी 230 सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने प्रचार-प्रसार भी चालू कर दिया है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी को काफी अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है।

रविवार को आम आदमी पार्टी में सिरमौर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। राजकुमार उर्मलिया ने आप की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल के हाथों सदस्या ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भी नहीं हुआ है।

लेकिन आए दिन नेताओं का पार्टी बदलने का दौरा शुरू हो चुका है अब तक कोई दिक्कत अपने पार्टी से नाराज होकर या फिर टिकट कटने से नाराज होकर दूसरी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार राजकुमार उर्मलिया ने भी टिकट कटने के बाद आप का हाथ थामा है।

गौरतलब है कि, वर्ष 2008 में बसपा से विधायक रहे राजकुमार उर्मलिया ने अब विधानसभा चुनाव से पहले आप का दामन थाम लिया है। आज सीएम अरविंद केजरीवाल सतना पहुंचे, उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मध्यप्रदेश के सतना पहुंचे। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटी दी है।