जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज में तब हंगामा मच गया, जब कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद वहां के एक चौकीदार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चौकीदार को वैक्सीन के बाद काफी बुखार आया था. चौकीदार की मौत होने के बाद उनके परिजनों ने काफी हंगामा मचाया है और प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मृतक भगवान दास गोतेले को 23 सितंबर को वैक्सीन का पहला डोज लगा था. इसके एक घंटे बाद भगवान दास को तेज बुखार आ गया. उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. बुखार के साथ-साथ उनके पेट का दर्द भी बढ़ गया. दवा खाने के बाद भी उनका बुखार ठीक नहीं हुआ. आखिरकार भगवान दास ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दम तोड़ दिया. उनकी मौत के बाद परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शासन की ओर से एक आदेश जारी कर कहा गया है कि वैक्सीन न लगवाने वाले कर्मियों को वेतन नहीं दिया जाएगा. इसी वजह से भगवान दास ने वैक्सीन लगवाई थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चौकीदार की मौत की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया. उनकी मौत की वजह जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही भगवान दास की मौत की वजह सामने आएगी.