MP News: दैनिक विद्युत आपूर्ति का बढ़ाया गया समय, शिकायत निवारण में तेजी

Share on:

इंदौर 15 जुलाई 2021
पश्चिम मध्यप्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान बिजली वितरण का समय पहले की तुलना में और बढ़ा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दैनिक आपूर्ति औसत समय दो मिनट बढ़कर 23 घंटे 50 मिनट हो गया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि गैर कृषि फीडरों पर चौबीस घंटे आपूर्ति के आदेश है। इसी के तहत गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण एवं उपभोक्ता शिकायतों का तेजी से निराकरण कर संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है। तोमर ने बताया कि जरूरी कार्य, आकस्मिक कार्य एवं मेंटेनेंस के कारण सूचना देकर बिजली बंद रखी जाती है।

इससे क्षेत्र विशेष में आपूर्ति कुछ कम होती है, लेकिन अन्य फीडर पर 24 घंटे सप्लाय चालू रहता है। आपूर्ति में गुणवत्ता एवं समय पालन के कारण ही दैनिक आपूर्ति का औसत समय सतत बढ़ रहा है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि जून में इंदौर शहर की औसत आपूर्ति गत वर्ष के 23.53 घंटे से बढ़कर 23.55 घंटे हुई है। इंदौर ग्रामीण की औसत आपूर्ति बढ़कर 23.55 हुई, इसी तरह खरगोन 23.52, रतलाम 23.47, देवास 23.49, झाबुआ 23.51, मंदसौर 23.51, बुरहानपुर 23.50 घंटे दैनिक आपूर्ति हुई है। कंपनी क्षेत्र में जून 2020 में औसत आपूर्ति 23.48 घंटे थी, जो जून 21 में 23.50 घंटे हुई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कंपनी स्तर उपभोक्ता शिकायत निवारण की मानिटरिंग मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, आपूर्ति की मानिटरिंग कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता कर रहे है।