MP News : एमपी में बढ़ा डेंगू का कहर, इन जिलों में है सबसे ज्यादा बच्चे मरीज

Ayushi
Published on:
Dengues

MP News : मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही वायरल फीवर के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। वहीं खास बात ये है कि डेंगू और वायरल फीवर से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। जो प्रशासन से लिए चिंता का विषय बन गया है। बता दे, ग्वालियर में भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक जिले में डेंगू के कुल 246 मिल चुके हैं, जिसमें 120 के लगभग बच्चे शामिल हैं।

वहीं गजरा राजा मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी रिपोर्ट में 26 ने डेंगू के मरीज सामने आए हैं। साथ ही वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चे मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अंचल के सबसे बड़े बाल चिकित्सालय कमलाराजा अस्पताल में एक ही बिस्तर पर तीन से पांच बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, जब इसको लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है इसके साथ ही नगर निगम प्रभावित इलाकों में लगातार फॉगिंग करने में जुटी हुई है। अस्पताल में बेड की किल्लत पर उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला चिकित्सालय और सिविल अस्पताल में पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के आईसीयू को शुरू कर दिया जाएगा। ताकि डेंगू और वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों को परेशान ना होना पड़े।

यहां है सबसे ज्यादा मरीज –

मंदसौर –

मंदसौर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस सीजन में अब तक डेंगू के 1031 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें ज्यादातर मरीज शहर के हैं। डेंगू पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने स्पेशल स्क्वाड का गठन किया है। जिसमें तकरीबन डेढ़ सौ लोग शामिल हैं।

इंदौर –

इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को शहर में डेंगू के 16 मरीज मिले, जिनमें से 7 बच्चे हैं। शहर में वर्तमान में डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या 400 के पार पहुंच चुकी है।

भोपाल –

भोपाल में भी डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही चिकनगुनिया के मरीज भी राजधानी में मिल रहे हैं। भोपाल में इस महीने डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 234 के पार पहुंच गया है।

अशोकनगर –

अशोकनगर में डेंगू से हाल ही में एक 11 साल के बच्चे की मौत हुई है। जिले में यह पहला मरीज था, जिसकी मौत हो गई, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं थी। बता दें कि शहर की 50 से अधिक कॉलोनियों के खाली प्लॉटों में गंदा पानी जमा होने के कारण उसमें लार्वा बन रहा है।

जबलपुर –

जबलपुर में भी वायरल फीवर से कई लोग ग्रसित हैं, सोमवार को जारी रिपोर्ट में जिले में 921 मरीज बुखार से पीड़ित मिले हैं, जिनमें से 8 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि सर्वे के दौरान 70 से अधिक घरों में लार्वा मिला है।