MP News: सिंगरौली में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- ‘रामलला अपनी कुटिया छोड़कर महल में पहुंच गए, हम जाति और…

Meghraj
Published on:

मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू होने है। जिसके चलते सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश दौरे पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को सिंगरौली और सीधी में चुनावी सभा की है।

‘हम न्याय और मानवता की राजनीति करने वाले लोग’

इस दौरान उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान किसी न किसी राज्य में आतंकवादी घटनाएं होती रहती थीं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों के नेता लोगों को डराकर उनके बीच नफरत पैदा करते हैं। भाजपा कभी भी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती, बल्कि हम न्याय और मानवता की राजनीति करने वाले लोग हैं।

‘अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा और कद बढ़ा’

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है। आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। रामलला अपनी कुटिया छोड़कर महल में पहुंच गए हैं। अब राम राज्य का आगमन शुरू हो गया है। राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि जब से मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं। अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा और कद बढ़ा है।