MP News: राजधानी में 4.5 हुई कोरोना संक्रमण दर, धीरे-धीरे अनलॉक होगा जिला

Rishabh
Published on:

भोपाल: देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता की बात यह ब्लैक फंगस नाम का संक्रमण बन गया है, लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार थम सी गई है, देखते ही देखते संक्रमण काबू में आ गया और प्रदेश CM ने 1 June से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का भी एलान कर दिया है, और आज प्रदेश की राजधानी भोपाल की कोरोना स्थिति को लेकर बड़ी खबर आई है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार काफी धीमी हो गई है और प्रदेश के बड़े जिले भोपाल और इंदौर में भी कोरोना मामलो में भारी गिरावट आना शुरू गई है, ऐसे में राजधानी भोपाल की बात करे तो बीते दिन शुक्रवार को 324 कोरोना मामले दर्ज किये गए जबकि कुल 7051 सैंपलों की जांच की गई। साथ ही अब राजधानी में संक्रमण दर 4.5 फीसद हो गई है जोकि प्रदेश के लिए अच्छे संकेत है।

साथी ही भोपाल में भी 1 जून से अनलॉक की तैयारी शुरू हो गई है, जून से प्रदेश में आंशिक रूप से अनलॉक करने की तैयारियां चल रही है। इस अनलॉक के शुरुआत में फिलहाल रोजमर्रा की जरूरतों से संबंधित दुकानें खोली जाएंगी।