ग्वालियर: कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ग्वालियर के एक शख्स ने राजयपाल को पत्र लिखकर आत्महत्या करने की सूचना दी है. शख्स का आरोप है कि वह विधायक अजब सिंह से बेहद परेशान है और अब वह जीवन खत्म करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता। शख्स का कहना है कि विधायक ने वादे के मुताबिक उसे उसका मेहनताना नहीं दिया.
राज्यपाल को लिखे गए पत्र में वायु नगर, भिड रोड निवासी सीताराम शर्मा ने लिखा है कि “वह कांग्रेस विधायक अजय सिंह कुशवाह से बुरी तरह से परेशान है. अजब सिंह कुशवाह ने दीनदयाल नगर से लगी सरकारी भूमि पर बिना सरकार की स्वीकृति के एक कॉलोनी बनाई और उसका नाम अपने पिता स्व. भगवान सिंह के नाम पर भगवान सिंह नगर रखा। अजब सिंह कुशवाह ने उसे इस कॉलोनी में भूखंडों के विक्रय के लिए ब्रोकर बनाया था और कहा था कि भूखंड बिक जाएंगे तो वह उसके बदले उसे निश्चित राशि देगा.”
पत्र में आगे सीताराम ने लिखा कि “लगभग 46000 वर्ग फुट के भूखंडों को विभिन्न लोगों को विक्रय करवा दिया जिसकी समस्त राशि अजब सिंह कुशवाह ने ने सी और इन भूखंडों की रजिस्ट्री अपने भतीजे सर्वेश कुशवाह और अपने रिश्ते के साले प्रमोद कुशवाह व सुपरवाइजर के द्वारा करा दी. लेकिन इसके बाद जब लोग कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि कई अन्य लोगों को पहले से ही यह भूखंड बेच दिए गए हैं. अब यह पता चला है कि सारी जमीन सरकारी है और मेरे द्वारा बेचे गए भूखंडों पर लोगों को कब्जे नहीं मिल पा रहे हैं. हालात यह है कि जिन लोगों को सीताराम के माध्यम से भूखंड बेचे गए, वे अब सीताराम पर पैसे वापसी के लिए दबाव डाल रहे हैं और चैन से नहीं रहने दे रहे.”
सीताराम ने आगे कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और ना ही प्रशासन के अधिकारी उनकी सुनवाई कर रहे हैं. इसी के चलते सीताराम अब अपना जीवन खत्म करना चाहता है. इस बात की सूचना पत्र के जरिए से राज्यपाल को दी है.