भोपाल। देश में कच्चे तेल और एलपीजी के दामों में लगातार इजाफा होते जा रहा है। जिसके चलते इसके विरोध में अब प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर प्रदर्शन पर उतर आई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के 20 फरवरी को प्रदेश बंद बुलाने से पहले ही कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सड़क पर उतर आयी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, गवालियर में नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।
इस प्रदर्शन में भोपाल में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप को ही मोदी वसूली केंद्र बना दिया। पीसी शर्मा ने इसका उद्घाटन भी किया। कांग्रेस का आरोप है कि जिस तरीके से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूला जा रहा है उससे अब इन्हें वसूली केंद्र कहना ही ज्यादा ठीक रहेगा।
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीटर के जरिये सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस के आव्हान पर 20 फ़रवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाकर इस मूल्यवृद्धि का विरोध करे।”
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, “देश में रेकोर्ड महँगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के अनूपपुर के कोतमा में 100.31 रुपये..!
प्रदेश में सादा पेट्रोल शतक के पार , लगातार नौवे दिन दाम बढ़े , महंगाई चरम पर.. भाजपा सरकार में हर चीज़ में अव्वल प्रदेश…? पता नहीं कब सरकार जागेगी , कब करो में कमी कर जनता को राहत प्रदान करेगी ?”