मध्यप्रदेश में हाल ही में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। बताया जा रहा है कि बीती रात यानी शनिवार की रात एक सूची जारी की गई जिसमें 14 जिलों के कलेक्टर और 11 जिलों के एसपी बदले गए हैं। दरअसल, इन तबादलों से उपचुनाव वाले जिले भी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में यहां पर अब सरकार के विश्वास पर खरे उतरने वाले अधिकारियों को तैनात किया गया है।
बीजेपी नेताओं की नाराजगी का खामियाजा भी कुछ अधिकारियों को उठाना पड़ा है।जानकारी के अनुसार, जमीनी स्तर पर बेहतर काम करने वाले और कोरोना संकट में प्रबंधन से लोगों को राहत देने वाले अधिकारियों को फिर से जिलों की कमान भी सौंपी गई है। बता दे, मंत्रालय और विभागों में पदस्थ आइएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की महत्वपूर्ण शाखाओं में भी नई तैनाती की गई है।
ख़बरों के अनुसार, लंबे समय से टलते आ रहे बड़े प्रशासनिक फेरबदल को सरकार ने हाल ही में मूर्त रूप दे दिया है। ऐसे में कुल 14 जिले के कलेक्टरों के साथ कुल 27 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं 9 कलेक्टरों को मंत्रालयों में या अन्य विभागों में तैनात किया गया है। अभय कुमार वर्मा के मुताबिक, ओएसडी सह आयुक्त लोक शिक्षण मप्र का कार्यभार ग्रहण करने पर अनुभा श्रीवास्तव आयुक्त लोक शिक्षण मप्र के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।