MP News: विधानसभा चुनाव से पहले CM का बड़ा दांव, 10 जुलाई तक इस तरह करें आवेदन, हर महीने मिलेंगे 10,000 रूपए

Simran Vaidya
Published on:

MP News: प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेकों योजनाएं लागू कर दी हैं। जिसके चलते मुख्यमंत्री ने अनगिनत योजनाओं के बाद अब एक बार फिर ‘सीखो-कमाओ’ योजना लॉन्च कर दी। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में इस नई स्कीम का आगाज हुआ। इस योजना के पोर्टल पर युवाओं ने पंजीयन भी प्रारंभ कर दिया है। इस बीच CM शिवराज ने कहा कि पढ़ाई के पश्चात सबसे बड़ा सब्जेक्ट रोजगार का है, जिसे पूरा करने का कार्य सरकार कर रही है।

वहीं आपको बता दें कि यूथ को रोजगार मुहैया कराने के लक्ष्य से मंगलवार को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मुख्‍यमंत्री सीखो, कमाओ योजना’ (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana- MMSKY) शुभारंभ कर दिया है। ये स्कीम Learn and Earn पर आधारित है। इस योजना के माध्यम से राज्‍य के युवाओं को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके बाद उन्‍हें शिक्षता एवं गुणवत्ता प्रशिक्षण के अनुसार 8000 रुपए से लेकर 10000 के मध्य स्‍टाइपेंड दिया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना से संबंधित महत्वपूर्ण बातें।

एज लिमिट 18 वर्ष से लेकर 29 वर्ष

वहीं इस स्कीम के प्रथम फेज में एक लाख युवाओं को रोजगार उन्मुखी कौशल में ट्रेनिंग देने का टारगेट रखा है। इस स्कीम के लिए पहले मध्‍य प्रदेश सरकार युवाओं से अप्लाई फॉर्म जमा करेगी, उसके बाद उन्‍हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इस योजना में 800 कोर्स के लिए ट्रेनिंग डी जाएगी। वहीं प्रशिक्षण के बीच युवाओं को 8000 से 10000 रुपए का स्‍टाइपेंड दिया जाएगा। 18 वर्ष से लेकर 29 वर्ष तक का कोई भी युवा इसके लिए पंजीकरण करवा सकता है। ट्रेनिंग 1 वर्ष की होगी, लेकिन कुछ कोर्सेज के लिए ट्रेनिंग अंतराल 6 से 9 माह रखा गया है।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

  1. 12वीं उत्तीर्ण – 8 हजार हर माह

     

  2. ITI पास- 8500 हजार हर माह

     

  3. डिप्लोमा पास – 9000 हजार हर माह

     

  4. ग्रेजुएशन या उच्च पास – 10 हजार हर माह

किसे मिलेगा लाभ

  • स्कीम का फायदा लेने के लिए – eKYC बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण है, MP ऑनलाइन सेंटर पर होगी।
  • ईमेल और फोन नंबर दोनों एक्टिव हों, अकाउंट से आधार कार्ड लिंक हो।

ऐसे करें पंजीकरण

  1. eKYC के बाद समग्र आईडी पर लॉगिन करें।

     

  2. वहीं लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दाखिल कर आगे बढ़ें।

     

  3. समग्र आईडी पर सभी सूचना की जांच परख लें। उसके बाद ईमेल आईडी दाखिल करें।

     

  4. ईमेल आईडी पर उपलब्ध OTP को वेरिफाइड करें।

     

  5. इसके बाद सम्बिट ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

     

  6. वहीं रजिस्टर्ड मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।