MP NEWS: ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली (Delhi) में वरिष्ठ वकीलों के साथ आज हुई बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अब भोपाल में अब ओबीसी वर्ग के संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। आज शाम 7:30 बजे सीएम हाउस में एक बैठक होने जा रही है। जिसमें सीएम प्रदेश भर के दो दर्जन से ज्यादा ओबीसी संगठन के प्रतिनिधि उनसे मुलाकात करेंगे।
सीएम उन्हें सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी देंगे। बता दे, इस बैठक के बारे में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार ओबीसी को 27 फ़ीसदी आरक्षण देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। आने वाले सितंबर महीने में हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में वरिष्ठ वकीलों की ओर से सरकार का पक्ष रखा जाएगा।