MP News : मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही कमर कस ली है। आए दिन राजनीतिक पार्टियों की तरफ से बड़े-बड़े ऐलान किया जा रहे हैं। अब तक कई बड़ी घोषणाएं हो चुकी है। प्रदेश के मुख्य शिवराज सिंह चौहान आए दिन कोई ना कोई नया ऐलान करते हुए नजर आते हैं।
ऐसे में उन्होंने शनिवार को ही कैबिनेट बैठक में कृषक मित्र योजना की शुरुआत की है, जिसका लाभ मध्य प्रदेश के हजारों किसानों को मिलने वाला है। एक और जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान भी कई बड़े ऐलान किया जा रहे हैं।
लेकिन आज हम आपको शनिवार को कैबिनेट बैठक में शुरू हुई मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। बता दें कि, कृष को के समूह को तीन हॉर्स पावर या उससे अधिक स्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को भी आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले प्रदेश के मुखिया प्रदेश की जनता को पूरी तरह से खुश करने में लगे हुए हैं ऐसे में आए दिन कई योजनाओं के ऐलान हो रहे हैं। बता दें कि, उन्होंने भारी बारिश को देखते हुए किसानों को यह आश्वासन दिया है कि फसल नुकसान का मुआवजा सर्वे करवरकर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं उन्होंने अगस्त में हुई कैबिनेट बैठक में किसानों को 6000 का भुगतान करने की भी मंजूरी दी थी, जो कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 और 24 में पात्र है। इसके बाद अब एक और इस नई योजना की शुरुआत की गई है। प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टी आए दिन एक दूसरे को किसी ने किसी योजना को लेकर घेरती हुई नजर आती है।
इस तरह मिलेगा मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का लाभ
1. मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के पहले साल 10 हजार पंप का लक्ष्य रखा गया है।
2. योजना लागू होने से 2 वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।3.योजना में कृषक / कृषकों के समूह को 3 हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी पंप कनेक्शन हेतु वितरण कंपनी द्वारा अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 केव्ही लाईन का विस्तार एवं वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किया जायेगा एवं लाईन का विस्तार केबल के माध्यम से किया जायेगा।
4. योजना का लाभ लेने वाले किसानों को अपनी और से लागत राशि की केवल 50 प्रतिशत राशि का वहन कृषकों के समूह द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा बचा शेष 40 प्रतिशत राशि राज्य शासन एवं 10 प्रतिशत राशि का वहन विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जायेगा।
5. योजना के अंतर्गत समस्त कार्य सामग्री सहित विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जायेगा।
6. इसके अलावा पंप कनेक्शन के लिये स्थापित लाईन, ट्रांसफार्मर भी वितरण कंपनी द्वारा किया जायेगा।