MP News: कमलनाथ का हाल-चाल जानने पहुंचे सीएम शिवराज, नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीते कल एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचे। दरअसल इंदौर के डीएनएस अस्पताल पहुंचे कमलनाथ जिस लिफ्ट में सवार थे वो लिफ्ट झटका खाकर अचानक जमीन पर गिर गई। राहत की बात तो यह है कि, इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ को चोट नहीं लगी।

इस घटना के बाद आज यानि सोमवार को कमलनाथ का हाल जानने सीएम शिवराज सिंह उनके पास पहुंचे और बातचीत कर स्वास्थ के बारे में पूछा। वहीं विधानसभा सत्र से ठीक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी ट्वीट कर कमलनाथ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि, मेरे बड़े भाई आदरणीय कमलनाथ जी पर भगवान की बहुत दया है, कल उनके सिर से बहुत बड़ा संकट टल गया, मेरी उनको शुभकामनाएं।

https://twitter.com/umasribharti/status/1363704390993907717?s=19

साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि, “इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी और अन्य साथियों के गिरने की खबर मिली है। फोन पर चर्चा कर उनकी कुशलता की जानकारी ली। मां पीताम्बरा की कृपा से सभी सकुशल हैं। हादसे के संबंध में इंदौर के डीआईजी से चर्चा की है।”

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1363501206971183107?s=19

दरअसल बीते रविवार कमलनाथ इंदौर में थे और जब उन्हें पता चला कि पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं तो वे उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उनके साथ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद थे। अस्पताल पहुंचने के बाद रामेश्वर पटेल के वॉर्ड में जाने के लिए सभी नेता लिफ्ट में सवार हो गए, लेकिन लिफ्ट ऊपर जाने की जगह करीब 10 फीट नीचे गिर गई और लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया।