भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीते कल एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचे। दरअसल इंदौर के डीएनएस अस्पताल पहुंचे कमलनाथ जिस लिफ्ट में सवार थे वो लिफ्ट झटका खाकर अचानक जमीन पर गिर गई। राहत की बात तो यह है कि, इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ को चोट नहीं लगी।
इस घटना के बाद आज यानि सोमवार को कमलनाथ का हाल जानने सीएम शिवराज सिंह उनके पास पहुंचे और बातचीत कर स्वास्थ के बारे में पूछा। वहीं विधानसभा सत्र से ठीक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी ट्वीट कर कमलनाथ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि, मेरे बड़े भाई आदरणीय कमलनाथ जी पर भगवान की बहुत दया है, कल उनके सिर से बहुत बड़ा संकट टल गया, मेरी उनको शुभकामनाएं।
मेरे बड़े भाई आदरणीय कमलनाथ जी पर भगवान की बहुत दया है, कल उनके सिर से बहुत बड़ा संकट टल गया, मेरी उनको शुभकामनाएं। @OfficeOfKNath
— Uma Bharti (@umasribharti) February 22, 2021
साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि, “इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी और अन्य साथियों के गिरने की खबर मिली है। फोन पर चर्चा कर उनकी कुशलता की जानकारी ली। मां पीताम्बरा की कृपा से सभी सकुशल हैं। हादसे के संबंध में इंदौर के डीआईजी से चर्चा की है।”
इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री @OfficeOfKNath जी और अन्य साथियों के गिरने की खबर मिली है। फोन पर चर्चा कर उनकी कुशलता की जानकारी ली। मां पीताम्बरा की कृपा से सभी सकुशल हैं। हादसे के संबंध में इंदौर के डीआईजी से चर्चा की है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 21, 2021
दरअसल बीते रविवार कमलनाथ इंदौर में थे और जब उन्हें पता चला कि पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं तो वे उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उनके साथ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद थे। अस्पताल पहुंचने के बाद रामेश्वर पटेल के वॉर्ड में जाने के लिए सभी नेता लिफ्ट में सवार हो गए, लेकिन लिफ्ट ऊपर जाने की जगह करीब 10 फीट नीचे गिर गई और लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया।