Bhopal : मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव ने आज भोपाल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की, इसके बाद में सीधे बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे जहां उन्होंने बाबा महाकाल की आराधना की और प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
बता दें कि, डॉक्टर मोहन यादव ने शपथ लेने के साथ ही मध्य प्रदेश के कमान भी संभाल ली है और उन्होंने पहला आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके तहत अब धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाया जाएगा।