MP News: शाह-नड्डा से मुलाकात बाद भोपाल पहुंचे CM मोहन यादव, कुछ देर में मंत्रियों को मिलेंगे विभाग

Suruchi
Published on:

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली के 3 दिवसीय दौरे के बाद आज शनिवार को भोपाल वापस आ रहे हैं। बताया जा रहा है दिल्ली में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आज उनकी वापसी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी वापसी के बाद जल्द ही किसी भी समय कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है।

MP के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

आज मुख्यमंत्री मोहन यादव की दिल्ली दौरे से वापसी को लेकर माना जा रहा है कि राजधानी भोपाल में आलाकमान के साथ मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा पूरी हो चुकी है। ऐसे में जल्द ही मंत्रियों को विभाग बांटे जा सकते हैं। बीते दिन डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।