MP News: आज CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Suruchi
Published on:

MP News: आज मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट की बैठक चल रही है । बता दें सुबह 11 बजे वंदेमातरम गान के साथ ये बैठक शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस बैठक में स्टार्टअप नीति में संशोधन का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग ने प्रस्तावित किया गया है कि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए स्टार्टअप को प्रोत्साहन राशि दी जाए।इसके साथ ही बैठक में विभागीय जांच संबंधी कुछ प्रस्तावों को निर्णय लिया जाएगा।

सीएम कार्यालय के अधिकारियों ने बताया है कि स्टार्टअप से जुड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।इसका बता दें शुल्क अधिक होता है, जिसकी वजह से स्टार्टअप इनमें सम्मिलित नहीं होते हैं। जबकि, ऐसे समारोह में हिस्सा लेने से अनुभव मिलता है और संपर्क बनते हैं, जो कि व्यापार को बढ़ाने में सहायक होते हैं।