MP News : भाजपा नेताओं की दबंगाई, स्कूल टीचर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा मामला

Share on:

मध्यप्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसको लेकर पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार भी काफी ज्यादा परेशान है कठोर कदम उठाने के बावजूद भी दबंगों द्वारा लोगों के साथ बर्बरता के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र से सामने आया है।

जहां कुछ दबंगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर स्कूली टीचर की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गई। इतना ही नहीं इस दौरान पुरुषों के अलावा महिला भी टीचर पर हमला करती हुई नजर आई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

मामले की शिकायत पुलिस को करने के बावजूद भी पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है उल्टा उसे पर ही FIR दर्ज कर दी गई है। टीचर को स्कूल में पीटने के साथ ही जैसे ही टीचर अपने आप को बचाने के लिए बाहर आया तो बाहर कीचड़ में भी टीचर के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। टीचर का नाम धनेश्वर गुप्ता बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही रहने वाले कोमल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र गुप्ता द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है और धनेश्वर गुप्ता के साथ स्कूल परिसर में मारपीट की गई। पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है और उल्टा पीड़ित पर ही एफआईआर दर्ज की गई ऐसे में पुलिस के व्यवहार पर भी संदेह हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी कमल गुप्ता बीजेपी का पूर्व मंडल अध्यक्ष है बताया जा रहा है की राजनीति से जुड़े होने के चलते पुलिस भी इन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है और मामला दबाने की कोशिश हो रही है। वहीं, इस पूरे मामले में सिंगरौली अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि सरई थाने की पुलिस ने मामला पीड़ित के खिलाफ दर्ज किया है। लेकिन अब मामले में खात्मा लगा देंगे।