MP News: घटगारा बोराली ग्राम के बीच बड़ा सड़क हादसा, ड्राइवर को नींद आने से गई 3 की जान, 9 घायल

Ayushi
Published on:

मध्यप्रदेश से हाल ही में एक खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि रात को लगभग 3:15 बजे घटगारा बोराली ग्राम के बीच सुजलान फैक्ट्री (पवन चक्की) के सामने मारुति वेन कार RJ 09 CC 6936 के साथ हादसा हो गया। इसमें करीब 13 लोग सवार थे। ये सभी निंबाहेड़ा से ओम्कारेश्वर जा रहे थे। ऐसे में ड्राइवर को अचानक नींद आने से कार पलट गई जिसकी वजह से 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 9 लोग घायल हो गए।

इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम है – 1 किशोर पिता भवरलाल उम्र 45 वर्ष निवासी – पिपलिया मंडी। 2. कमल पिता कन्हैयालाल धाकड़ उम्र 12 वर्ष निवासी- निंबाहेड़ा। 3.रामकन्या पति कन्हैया लाल धाकड़ उम्र 40 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा। बाकि घायलों को रतलाम रेफर कर दिया गया है।

इन्हें किया गया रेफेर –

1. अनु पिता गिरधारी लाल उम्र 17 वर्ष निवासी- निंबाहेड़ा
2. गुड्डी बाई पति कैलाश चंद्र उम्र 40 वर्ष निवासी- निंबाहेड़ा
3. कौशल्या पिता किशोर उम्र 45 वर्ष निवासी- निंबाहेड़ा

सामान्य घायल –

1.लक्ष्मण पिता बगदीराम उम्र 21 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा
2.पुष्कर पिता कैलाश चंद्र उम्र 20 वर्ष निवासी निंबाहेडा
3.नीलम पिता कन्हैयालाल उम्र 15 साल निवासी निंबाहेड़ा 4.विशाल पिता कैलाश जी उम्र 17 साल निवासी निंबाहेड़ा
5.शुभम पिता कन्हैयालाल जी उम्र 17 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा 6.सलोनी पिता मनीष उम्र 8 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा।