MP News: डाक मतपत्र मामले में बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के बाद अब SDM गोपाल सोनी भी निलंबित

Suruchi
Published on:

बालाघाट के स्ट्रांग रूम में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ के कथित वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस की शिकायतें रंग ला रही हैं। चुनाव आयोग ने अब इस मामले में एसडीएम गोपाल सोनी को भी निलंबित कर दिया गया है। नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं।

एसडीएम गोपाल सोनी को भी निलंबित किए जाने के साथ ये भी साफ हो गया कि प्रशासन ने यहां पर लापरवाही के प्रयास किए थे जिसे बीजेपी ने भी समर्थन देते हुए कांग्रेस के आरोपों को निराधार ठहराया था। कांग्रेस ने अब इस मामले में कांग्रेस ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार को भी हटाने की मांग की है।