मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 50 बेड वाला इंफ्लेटेबल अस्पताल अभी हल ही में बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल को 10 दिन के अंदर पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल, ये अस्पताल बैलून से बना हुआ है। इसमें मौजूद सारी सुविधाएं किसी महंगे निजी अस्पताल जैसी हैं। बता दे, एनजीओ अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की मदद से यह अस्पताल तैयार किया जा रहा है और दिल्ली की कंपनी पीडी मेडिकल इसे बना रही है।
पानी, फायरप्रूफ होगा ये खास अस्पताल –
जानकारी के अनुसार, यह अस्पताल एक बैलून टेंट से बना है। इसमें गर्म हवा भरकर इसे खड़ा किया जाता है। खास बात ये है कि ये अस्पताल पूरी तरह से वाटर और फायर प्रूफ है। इसे महज 3 घंटे में तैयार हो सकता है। इस बैलून अस्पताल में 50 मरीज भर्ती हो सकते हैं। अगले 10 दिनों में इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। इस बैलून हॉस्पिटल की सुविधाएं किसी थ्री स्टार हॉस्पिटल से कम नहीं हैं। बता दे, इस खास अस्पताल में 8 आईसीयू, 15 ऑक्सीजन बेड और 27 सामान्य बेड होंगे।
बताया जा रहा है कि कंपनी अगले 10 दिनों में ऑक्सीजन पाइप लाइन का सपोर्ट तैयार कर बैड, स्टैंड समेत मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं तैयार कर देगी। खास बात ये है कि अस्पताल में रिसेप्शन एरिया, एग्जामिनेशन हॉल, नर्स, मरीज वॉशरूम आदि सभी सुविधाएं होंगी। साइट इंचार्ज रूपेश के अनुसार, इस टेंट को खड़ा करने के लिए गर्म और ठंडी दोनों हवा का इस्तेमाल होता है। इस बैलून टैंट पर बाहरी तेज हवा और आंधी का भी कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि इसके बीच में ब्रिकेट लगाए गए हैं और साथ ही रेत की बोरियां भी रखी जाती हैं।
खास बात ये है कि डॉक्टर व अन्य स्टाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इस बैलून अस्पताल के साथ ही जिला अस्पताल में भी 150 बेड की सुविधा की जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए यह सारी तैयारी की जा रही हैं।