MP News: विधान सभा चुनाव के बाद अब जिला पंचायत चुनाव के लिए शेड्यूल जारी, इन जिलों में होगी 22 जनवरी को वोटिंग

Suruchi
Published on:

MP News: मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 4 जिलों में जिला पंचायत सदस्यों के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसमें जबलपुर, अशोकनगर, सीहोर और खंडवा में रिक्त जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन जनवरी माह में होगा। जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

इन जिलों में होंगे चुनाव

मध्य प्रदेश के ये जिले जबलपुर ,अशोकनगर, सीहोर और खंडवा में जिला पंचायत सदस्यों के पद खाली है। ऐसे में इन पदों को भरने के लिए चुनाव होना जरूरी है। बता दें इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी रखी गई है। इसमें प्राप्त नामांकन पत्रों की 8 जनवरी को जांच कई जाएगी। इसके बाद 10 जनवरी को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है।

इस दिन होगी वोटिंग

– 22 जनवरी को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक
– 25 जनवरी को विकासखंड मुख्यालय पर होगी मतगणना
– 27 जनवरी को जिला मुख्यालय पर परिणाम की घोषणा की जाएगी