MP News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले जिला कलेक्टर किशोर कन्याल पर आखिरकार गाज गिर ही गई। खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में संज्ञान लिया और उन्हें पद से हटा दिया गया है और उन्हें पद से हटाने के साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद गरीब के बेटे हैं और इस सरकार गरीबों की है। CM मोहन यादव ने कहा है कि इस सरकार में सभी का सम्मान होना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने राज्य के दूसरे अधिकारियों को भी अपनी भाषा पर संयम रखने का निर्देश दिया है।
केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में शाजापुर में ड्राइवर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को उग्र आंदोलन करते हुए हाइवे पर चक्काजाम किया था. साथ ही पूरे प्रदेश में इसको लेकर हाहाकार मचा हुआ था। इस बीच शाजापुर के जिलाधिकारी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
जिसमें वह एक बैठक के दौरान एक ड्राइवर से उसकी औकात पूछते नजर आ रहे हैं।हालांकि अपनी गलती का एहसास होने के बाद जिलाधिकारी किशोर कान्याल ने इस बात के लिए अफसोस भी जताया। फिलहाल ट्रांसपोर्ट संगठन ने हड़ताल वापस ले ली है।