MP News: 90 साल की दादी ने हाईवे पर दौड़ाई कार, CM शिवराज ने की तारीफ

Share on:

MP News (देवास) : कुछ भी सीखने की कोई उम्र नहीं होती है इसके लिए बस इच्छा शक्ति होनी चाहिए। इस बात को हाल ही में एक 90 साल की दादी ने साबित कर के दिखा दिया है। बता दे, देवास जिले की 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर का हाल ही में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह इस वीडियो में कार चलाते हुए दिखाई दे रही है। उनकी इस वीडियो को सीएम शिवराज ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। दादी के इस अंदाज को देख कर सीएम शिवराज बेहद खुश हो गए।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1440905848935514120

बता दे, रेशम बाई तंवर देवास जिले के बिलावली की रहने वाली हैं। उनकी अरसे से ड्राइविंग सीखने की इच्छा थी जो अब जाकर पूरी हो पाई है। वे बिना डरे नेशनल हाईवे पर भी फर्राटे से कार चला रही हैं। सड़क पर जब उनकी गाड़ी निकलती है तब राहगीर भी उनकी ओर देखे बिना नहीं रह पाते।

ये भी पढ़े: Hathi Mahotsav : MP के मंडला में 7 दिन का हाथी महोत्सव, आराम फरमाएंगे सभी गजराज 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए दादी की तारीफ की है। सीएम ने ट्वीट कर दादी को दूसरों के लिए प्रेरणा बताया है। शिवराज ने लिखा है कि दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews