MP News : हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके ने 11 लोगों की जान ले ली है। धमाका इतना खतरनाक था कि चारो ओर लोगो के शव के चीथड़े पड़े हुए दिखाई दे रहे थे हर कोई अपनी जान बचाने में लगा हुआ था। ऐसे में इस खबर से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसके अनुसार हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री के मालिक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल हादसे के बाद फरार हो गए थे। वे उज्जैन के रास्ते निकले और मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे से आगे बढ़ रहे थे। पुलिस ने मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद मक्सी में दबिश दी, लेकिन अग्रवाल वहां से निकल चुके थे। इसके बाद एक टीम ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस टीम आरोपी को सारंगपुर से हरदा के लिए लेकर हुई रवाना।
पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली का कहना है, “घटना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना में 10 लोग हताहत हुए हैं, 150 घायल हुए हैं… मलबा हटाया जा रहा है, अतिरिक्त मशीनें लगाकर साफ किया जाएगा। आग पूरी तरह से शांत हो गई है।” आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।”