MP News : BJP के पूर्व विधायक के घर से करोड़ों की संपत्ति और तीन मगरमच्छ बरामद, तालाब देखकर हैरान रह गया आयकर विभाग

srashti
Published on:

MP News : मध्य प्रदेश के सागर जिले में आयकर विभाग की टीम ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए BJP के पूर्व विधायक और बीड़ी-कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर छापा मारा। इस छापे में भारी मात्रा में नगदी, सोना और संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पूर्व विधायक के घर के अंदर एक छोटे तालाब में तीन मगरमच्छ भी पाए गए।

करोड़ों की संपत्ति और टैक्स चोरी का मामला

आयकर विभाग की टीम ने बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और बीड़ी-कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी के घर पर छापा मारा।
इस दौरान टीम को 14 किलो सोना और 3.80 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए। इसके साथ ही, जांच में 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला।

घर में मिला करोड़ों का खजाना

पूर्व विधायक के घर से बरामद की गई संपत्ति में शामिल हैं:

  • 14 किलो सोना: जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में है।
  • 3.80 करोड़ रुपये नगद: जो बड़े बैग्स में रखा हुआ था।
  • कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, जिनमें जमीन, निर्माण और अन्य संपत्तियों के निवेश से संबंधित जानकारी है।

बीड़ी कारोबारी राजेश केशरवानी के ठिकानों से सात लग्जरी कारें भी बरामद हुई हैं।

घर के तालाब में मिले तीन मगरमच्छ

इस छापेमारी की सबसे चौंकाने वाली खोज पूर्व विधायक के घर में एक छोटा तालाब था, जिसमें तीन मगरमच्छ पाए गए। आयकर विभाग ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी क्योंकि मगरमच्छ पालना कानूनन अपराध है। सवाल उठ रहे हैं कि इन मगरमच्छों को पालने का उद्देश्य क्या था।

पूर्व विधायक हरवंश राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर, उमा भारती सरकार में मंत्री रह चुके हैं। राजनीतिक रूप से मजबूत इस परिवार का बीड़ी निर्माण और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में भी बड़ा नाम है। आयकर विभाग की टीम अब उनकी अन्य संपत्तियों और निवेश की जांच कर रही है। बीड़ी कारोबारी राजेश केशरवानी के घर से टीम को सात महंगी लग्जरी कारें मिलीं। ये कारें उनकी अघोषित संपत्ति का हिस्सा बताई जा रही हैं।

मगरमच्छों की मौजूदगी को लेकर वन विभाग ने अपनी जांच शुरू कर दी है। अगर इन मगरमच्छों को गैरकानूनी तरीके से रखा गया है, तो पूर्व विधायक पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो सकता है।