MP: मध्यप्रदेश के इस जिले में हुई सबसे अनोखी शादी, नाव पर सजा दूल्हा-दुल्हन का स्टेज

Share on:

आपने दुनियाभर में कई अलग तरफ की शादियां देखि होंगी. लेकिन मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की शादी को देख कर आप और भी ज्यादा हैरान हो जाएंगे. दरअसल, यहां पटेल समाज के दूल्हे ने करीब 20 किमी का फेर बचाकर नाव से नर्मदा पार कर दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. ऐसा 20 साल में पहली बार हुआ है जब कोई बारात नाव में लेकर पहुंचा है.

सिर्फ इतना ही नहीं, नव पर ही दूल्हा-दुल्हन का स्टेज भी सजाया गया था. परिजनों ने सड़क से अपना समय बचते हुए नाव से आना बेहतर समझा। ग्राम बलगांव के बुजुर्ग के मुताबिक, नर्मदा के उस पार के रिश्तेदारी की बारातें हमेशा नाव से आती रही है.