मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश के चलते आज यानी रविवार के दिन सावन माह की शुरूआत हुई है। ऐसे में आज ही मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में उत्तरी मध्यप्रदेश के मध्य में बना हुआ है। दरअसल, मानसून ट्रफ भी मध्यप्रदेश से होकर गुजर रहा है।
इसकी वजह से पूरे प्रदेश में धीरे धीरे रुक रुक कर बारिश हो रही है। इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी यानि ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों मेआज और कल कहीं-कहीं 115 मिलीमीटर या उससे अधिक बारिश भी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, मौसम विज्ञान केंद्र से बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक होशंगाबाद में 77.8, शाजापुर में 76, खंडवा में 62, बैतूल में 58.5, पचमढ़ी में 56, उज्जैन में 53, धार में 51, नौगांव में 45, दमोह में 43, गुना में 41.6, भोपाल में 41.3, रायसेन में 39.2, सागर में 33.4, इंदौर 32.1, रतलाम, नरसिंहपुर में 27, मंडला में 25, खजुराहो में 24.2, खरगोन में 23.2, मलाजखंड में 22.4, उमरिया में 20.6, टीकमगढ़ में 17, सतना 16.8, जबलपुर में 16.1, श्योपुरकलां में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
इसको लेकर मौसम विज्ञानी पीके साहा का कहना है कि पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का सिलिसला बना हुआ है। दरअसल, वर्तमान में बने वेदर सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर से भी नमी मिल रही है। उन्होंने कहा है कि इससे अच्छी बरसात हो रही है।
वर्तमान में कम दबाव के क्षेत्र के उत्तरी मप्र के मध्य में बने रहने से पश्चिमी मप्र के जिलों में बरसात हो रही है। लेकिन अब पूर्वी मप्र में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी। उधर 28 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके बाद एक बार फिर बारिश की गतिविधियां पूरे प्रदेश में तेज होने लगेंगी।